Pune Crime News | पुणे : अश्लील मैसेज कर साली से छेड़छाड़ , केस दर्ज

,

Molestation Case

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Crime News | शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में साली से छेड़छाड़ कर उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज कर छेड़छाड़ (Molestation Case) करने की घटना फरवरी 2021 से 7 फरवरी 2024 के दौरान पीड़ित महिला के घर और शादी समारोह व अन्य कार्यक्रम के दौरान हुई. इस मामले में विश्रामबाग पुलिस (Vishrambaug Police Station) ने हिंगोली में रहने वाले आरोपी जीजा के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Pune Crime News)

इस मामले में 37 वर्षीय महिला ने बुधवार 27 मार्च को विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर एक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिकायतकर्ता का जीजा है. आरोपी ने फरवरी 2021 से फरवरी 2024 के दौरान समय समय पर प्रत्यक्ष, शादी समारोह व अन्य कार्य़क्रम में अश्लील बातचीत व एसएमएस कर छेड़छाड़ की. साथ ही पीड़ित महिला के मोबाइल नंबर के व्हाट्सअप पर अश्लील मैसेज कर स्त्री मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पत्नी की लकड़ी के डंडे से पिटाई

हडपसर, शराब पीने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर पति ने पत्नी की लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
यह घटना बुधवार 27 मार्च को मालवाडी हडपसर में हुई.

इस मामले में महिला की शिकायत पर हडपसर पुलिस (Hadapsar Police Station) ने आरोपी राजेश ज्ञानोबा कांबले के खिलाफ आईपीसी की धारा 326, 324, 323, 504, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है.

शिकायतकर्ता महिला घर में बेटे के साथ सोई थी. इसी दौरान आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे देने के लिए कहा. लेकिन महिला ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इस पर आरोपी ने लकड़ी के डंडे से उसके सर पर हमला किया.

इसमें महिला के कान के पीछे का हिस्सा फ्रैक्चर होने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार, कोंढवा परिसर की घटना

Pune Kothrud Crime | पुणे : कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला से शारीरिक सुख की मांग, आईटी इंजीनियर पर केस दर्ज

Ramdas Athawale On Mahayuti | पुणे: महायुति से मैं नाराज हूं, अगले तीन दिन में निर्णय लूंगा, रामदास आठवले की चेतावनी

Sadanand Vasant | पुणे के सुपुत्र सदानंद दाते NIA के महानिदेशक बनें

Pune Sinhagad Road Crime | नाबालिग बेटों को गाड़ी देने पर अभिभावकों के खिलाफ सिंहगढ़ रोड पुलिस ने दर्ज किया केस

Khandve Nagar Wagholi Crime | पता पूछने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह को लोणीकंद पुलिस ने किया गिरफ्तार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *