Kondhwa Police Pune | मकोका मामले में फरार आरोपी को कोंढवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

,

Kondhwa-Police

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Kondhwa Police Pune | मकोका मामले के आरोपी को कोंढवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई शनिवार 20 अप्रैल को कमला चौक कोंढवा में की गई. इस मामले में पुलिस ने हर्षद सतीश चांदणे (उम्र 21, नि– राजीव गांधी नगर, बुद्धविहार के पास खड़की) को गिरफ्तार किया है. आरोपी मकोका मामले में पिछले छह महीने से फरार था. वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. आखिरकार कोंढवा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. (Kondhwa Police Pune)

आरोपी हर्षद चव्हाण के खिलाफ चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 307, 323, 141, 144, 147, 148, 149 के साथ क्रिमिनल लॉ अमेडमेंट एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) को शामिल किया गया है. मकोका की कार्रवाई होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. पिछले छह महीने से पुलिस उसे ढूंढ रही थी. लेकिन वह पुलिस को चकमा दे रहा था.

शुक्रवार को पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी डिगोले, पुलिस कांस्टेबल शाहिद शेख, लक्ष्मण होलकर,
संतोष बनसुडे, सुजीत मदन, सूरज शुक्ला, गोरख चिनके व निलेश देसाई लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल सूरज शुक्ला व सुजीत मदन को जानकारी मिली कि
चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में दर्ज मकोका मामले में छह महीने से फरार आरोपी हर्षद चांदणे कमेला चौक कोंढवा में आया है. मिली जानकारी के आधार पर टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा.

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष सोनवणे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक बालाजी डिगोले, पुलिस कांस्टेबल शाहिद शेख, लक्ष्मण होलकर, संतोष बनसुडे, सुजीत मदन, सूरज शुक्ला, गोरख चिनके व निलेश देसाई की टीम ने की.

PM Modi Sabha In Pune | तय हुआ! पुणे में मुरलीधर मोहोल के लिए २९ अप्रैल को होगी प्रधानमंत्री मोदी की सभा

Supriya Sule On Ajit Pawar | राम कृष्ण हरी, बजाए तुरही; अजीत पवार के बयान पर सुप्रिया सुले का जवाब (Video)

JM Road Firing Pune | पुणे के जंगली महाराज रोड पर दिनदहाड़े हमलावरों ने व्यावसायी पर किया फायरिंग का प्रयास (CCTV Footage Video)

Pune Lok Sabha Election 2024 | पुणे लोकसभा के मैदान में ‘एमआईएम की जल्द होगी एंट्री? हो सकता है चतुष्कोणीय मुकाबला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *