Pune Kothrud Crime | पुणे : कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला से शारीरिक सुख की मांग, आईटी इंजीनियर पर केस दर्ज

,

Demand Of Physical Relation

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Kothrud Crime | आईटी कंपनी के कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग (Demand Of Physical Relationship) कर छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है (Molestation Case). इस मामले में एक आईटी इंजीनियर के खिलाफ (FIR On IT Engineer) कोथरुड पुलिस स्टेशन (Kothrud Police Station) में केस दर्ज किया गया है. यह घटना 13 से 28 मार्च के दौरान कंपनी की पार्किंग में हुई.

इस मामले में 32 वर्षीय महिला (फिलहाल नि. पुणे मूल नि. सातारा) कोथरुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर ऋषिकेश सुनील धिवर Rishikesh Sunil Dhivar (उम्र-32, नि. गणेश नगर, डांगे चौक, थेरगांव)के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला कोथरुड परिसर के आईटी कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती है. जबकि आरोपी धिवर IT इंजीनियर है.

शिकायतकर्ता 13 मार्च की रात आठ बजे ड्यूटी खत्म कर घर जाने के लिए कंपनी की बिल्डिंग के पार्किंग में आई. इसी दौरान शिकायतकर्ता के पहचान के आरोपी ऋषिकेश धिवर भी वहां पहुंचा. उसने कहा कि मुझे और मेरे दोस्त को आपके साथ शारीरिक संबंध बनाना है. यह कहकर स्त्री मन में लज्जा पैदा करना वाला बर्ताव किया. मामले की जांच महिला पुलिस उपनिरीक्षक काले कर रही है.

Ramdas Athawale On Mahayuti | पुणे: महायुति से मैं नाराज हूं, अगले तीन दिन में निर्णय लूंगा, रामदास आठवले की चेतावनी

Sadanand Vasant | पुणे के सुपुत्र सदानंद दाते NIA के महानिदेशक बनें

Pune Sinhagad Road Crime | नाबालिग बेटों को गाड़ी देने पर अभिभावकों के खिलाफ सिंहगढ़ रोड पुलिस ने दर्ज किया केस

Khandve Nagar Wagholi Crime | पता पूछने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह को लोणीकंद पुलिस ने किया गिरफ्तार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *