बाहर से ऐसा दीखता है तापसी पन्नू का घर, शेयर की मुंबई अपार्टमेंट की तस्वीर


taapsee

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस  तापसी पन्नू ने अपनी फिल्मों और उसमें निभाए रोल से अपनी अलग पहचान बनाई है। वो बॉलीवुड की टॉप स्टार्स हैं। मुंबई में पहले वो किराए के घर में  रहती थी अब साल 2018 के बाद  तापसी का खुद के मकान में शिफ्ट हुई थीं। उन्होंने मुंबई में अपने अपार्टमेंट की फोटो शेयर कर पुरानी यादें साझा की है। तापसी ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने अपार्टमेंट के बाहर नजर आ रही हैं। यह मुंबई में उनके खुद के घर की तस्वीर है।

 

 

 

 

 

तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें उन्हें अपने घर के दरवाजे के आगे पोज देते हुए देखा जा सकता है, जिसके कैप्शन में वह लिखती हैं, ‘यह वह दिन था जिस दिन मुंबई में मेरा अपार्टमेंट पूरा बनकर तैयार हुआ था, इंटीरियर से जुड़ा सारा काम भी खत्म हो गया था। यह बेहद अजीब था कि जब मैं ‘मनमर्जियां’ की शूटिंग के लिए रवाना हुई थी, मैं उस वक्त अपना पुराना अपार्टमेंट छोड़ चुकी थी, जिसे मैंने तब किराए पर लिया था, जब मैं पहली बार मुंबई आई थी और जब तक मैं शूटिंग खत्म कर वापस आई, मैं अपने नए अपार्टमेंट में गई।’

आगे वो कहती है कि ‘मुझे इस बात का एहसास हो गया है कि आप कितनी भी कोश‍िश कर लें मकान तो मकान ही रहेगा जब तक उसमें आपका पर‍िवार नहीं रहता वह घर नहीं बन सकता। यहां एक नीला दरवाजा है जो कि मैं अपने घर में चाहती थी और मैं हमेशा अपने नेम प्लेट के बजाय एक लोगो चाहती थी, जो ऊंचा उड़ने की चाहत रखने वाला हो।’ अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में तापसी ‘हसीन दिलरूबा’, ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘शाबाश मिठू’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *