मुंबई : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस की वजह से देश में इन दिनों लॉकडाउन लागु है। ऐसे में क्या आम और क्या खास सभी लोग अपने-अपने घरों में ही है। कुछ बॉलीवुड स्टार्स इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गए है। जिससे वह अपने फैंस को खुश रख सके। ऐसे में क्वारेंटाइन के दौरान बाथरोब ड्रेस सबसे ज्यादा ट्रेंड में है, तभी तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज इसी में अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।
देखें अनन्या, तमन्ना समेत कई एक्ट्रेसेज की ‘हॉट फोटोज’ –
तमन्ना भाटिया – बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस सेल्फी वे बेहद खुश लग रही हैं। वे भी वाइट बाथरोब में पोज दे रही हैं। उनका ये नो-मेकअप लुक अच्छा लग रहा है।
अनन्या पांडे – अनन्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें वे एक पिंक बाथरोब में नजर आ रही हैं। बाथरोब के साथ बिखरे बालों में वे बेहद खूबसरत लग रही हैं।
https://www.instagram.com/p/B-wLdAIgjVI/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B-kEgAUgW7L/?utm_source=ig_web_copy_link
अंकिता लोखंडे – मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे भी इस तस्वीर में एक बरगंडी बाथरोब में नजर आ रही हैं। बाथरोब में भी अंकिता ग्लैमरस लग रही हैं।
https://www.instagram.com/p/B9RXVrdBt6_/?utm_source=ig_web_copy_link
शिबानी दांडेकर – मॉडल, एंकर, एक्ट्रेस और फरहान अख़्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर का स्टाइल काफी अलग होता है। यहां वे एक रेड बाथरोब पहने हुए पोज दे रही हैं।
https://www.instagram.com/p/B-y1-d4DvPQ/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/BxzOaLSg7qr/?utm_source=ig_web_copy_link
निधि अग्रवाल – टाइटर श्रॉफ की फिल्म मुन्ना माइकल की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए दिख चुकी हैं। उन्होंने वाइट बाथरोब में फोटो शेयर की थी।
Leave a Reply