मुंबई:एन पी न्यूज 24- भारतीय में अपनी अदाकारी की अमिट छाप छोड़ने वाली बेहतरीन एक्ट्रेस जया बच्चन आज (9 अप्रैल) अपना 72वां बर्थडे मना रही है. लेकिन इस खास दिन पर जया को उनका परिवार बेहद याद कर रहा है. क्योंकि लॉकडाउन के कारण जया दिल्ली में फंसी हुई हैं. इस बीच अपने से दूर माँ को याद करते हुए बेटे अभिषेक बच्चन ने एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया है, जो अब सभी का ध्यान खींच रहा है.
अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर जया की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हर बच्चा आपको बताता है कि उसका फेवरेट शब्द, मां होता है. हैप्पी बर्थडे मां. हालांकि, आप दिल्ली में हैं, लॉकडाउन लगा हुआ है और हम सब मुंबई में हैं. लेकिन आपको पता है न कि हम आपको ही याद करते रहते हैं. आप हमारे दिल में रहती हैं. आई लव यू…’
यहीं नही श्वेता ने भी एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- मैं आपका दिल अपने साथ लेकर चलती हूं. ये मेरे दिल में ही रहता है. मैं कभी भी इसके बगैर नहीं होती हूं. जहां भी मैं जाती हूं वहां आप मेरे साथ ही जाती हो.. हैप्पी बर्थडे मां. आई लव यू.
https://www.instagram.com/p/BxXmCCKprKG/?utm_source=ig_web_copy_link
Leave a Reply