नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24 – भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन गुरुवार को साथ में सोशल मीडिया पर लाइव आए थे. इस दौरान दोनों ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन पर फैंस को जागरूक किया. इसके अलावा काफी देर तक दोनों लाइव रहे और कई मुद्दों पर चर्चा की. लेकिन अब केविन ने विराट पर लाइव वीडियो बीच में छोड़ने का आरोप लगाया है और इसका कारण अनुष्का को बताया है.
https://www.instagram.com/p/B-e9cpyFw2S/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B-eOt31FO2T/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B-cKgvRFNYE/?utm_source=ig_web_copy_link
आप कुछ और अंदाजा लगाए इसके पहले ही हम आपको बता दें कि केविन ने विराट की चुटकी लेते हुए यह बात कही है. क्योंकि जारी लाइव के बीच अनुष्का का मैसेज आता है कि ‘चलो चलो डिनर टाइम’ . इसके बाद विराट अपना वीडियो खत्म कर देते हैं.
https://www.instagram.com/p/B-Wpx8dl770/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B-bUEtCnN9p/?utm_source=ig_web_copy_link
इस लाइव के बाद केविन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें अनुष्का शर्मा ने कमेंट में लिखा था, ‘चलो चलो डिनर टाइम’. इसके कैप्शन में पीटरसन ने लिखा, ‘जब बॉस कहे आपका समय खत्म तो खत्म. अनुष्का-विराट उम्मीद है कि आप दोनों को मजा आया होगा. दो दोस्त बस कुछ समय साथ बिता रहे थे.’
अब यह चैट वायरल हो रहा है. साथ ही तीनों सेलिब्रिटी के फैंस इस पोस्ट पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B-ZwiLKHsGJ/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B-XOh1JHpmk/?utm_source=ig_web_copy_link
Leave a Reply