नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – अभिनेत्री कंगना रनौत को आजादी से प्यार है। वे नहीं चाहती कि वे बंदिशों में रहें। शादी को लेकर सवाल पर दो टूक कहा, ‘मेरी जरूरतें अलग हैं। अगर मुझे कभी कोई अच्छा लगा तो मैं सोचूंगी। लेकिन मैं किसी के साथ बेड नहीं शेयर कर सकती, इसलिए मैं कैजुल डेट से चुपके से बाहर आ जाती हूं। मुझे अपनी आजादी से बहुत प्यार है। जैसा कि आपको भी मालूम है कि कंगना हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर ओपनली बात करती हैं। इसी क्रम में हालांकि कंगना की दिल की बात भी खोल कर रख दी। कहा- पार्टनर के रूप में मुझे ऐसा कोई नहीं चाहिए कि वह मेरी एनर्जी डाउन करे। मैं एक कंप्लीट इंसान हूं। मुझे वही इंसान चाहिए जो कंप्लीट हो।’
इससे पहले किया एक और बड़ा खुलासा : कंगना ने इसी क्रम में बताया कि मैं जिस मुकाम पर हूं मैं बहुत खुश हूं। मैं 15-16 साल की थी जब मैं घर से भाग गई थी। 1.5-2 साल में मैं फिल्म स्टार थी, एक ड्रग एडिक्ट थी। मेरी जिंदगी में इतने सारे कांड चल रहे थे और मैं ऐसे लोगों के हाथ लग गई थी, जहां से मुझे सिर्फ मौत ही निकाल सकती थी। ये सब तब हुआ जब मैं नाबालिग थी। फिर मेरी जिंदगी में बहुत अच्छे इंसान आए उस समय स्ट्रगलिंग फाइट मास्टर ही थे। उन्होंने मझे योगा सिखाने का फैसला किया। उन्होंने कहा आंखें बंद करो और मैं आंख बंद करके रोने लगी। फिर उन्होंने मुझे एक बुक दी और मैंने विवेकानंद जी को अपना गुरु मान लिया।
Leave a Reply