एकतरफा प्यार में एपीआई से ही मांगी 50 लाख की फिरौती

0
पुणे एन पी न्यूज 24 –  पुणे पुलिस बल में तैनात एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) से ही 50 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने का चौंकानेवाला मामला सामने आया है। यह फिरौती एक तरफा प्यार में मांगी गई है जो न दिए जाने की सूरत में यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत भी दर्ज कराई गई है। बहरहाल यह मामला सामने आने के बाद भारती विद्यापीठ पुलिस ने एक महिला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस बारे में 39 वर्षीय एपीआई की शिकायत के अनुसार मामला दर्ज किये गए आरोपियों में सोनाली सोनवणे, राहूल वेताल, रत्नमाला भगवान वेताल, मालन गणेश पवार और विकास इश्वर तुपे शामिल हैं। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 386, 387, 504, 506 व 34 के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता एपीआई की आरोपी महिला के साथ जान-पहचान थी जो दोस्ती में बदल गई। महिला का भाई भी पुलिस में तैनात रहने से उनके पारिवारिक संबन्ध बने। आरोपी महिला एकतरफा प्यार में पड़ गई मगर एपीआई ने मना कर दिया, जिससे वह नाराज हो गई। उसी में उसने व्यवसाय के लिए 50 लाख रुपए मांगे, जिससे उन्होंने मना कर दिया। इससे आरोपी भड़क उठी और उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर एपीआई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का झूठा मामला दर्ज कराने, उनकी नौकरी छीनने, सड़क पर लाने की धमकी देकर पैसों की मांग की।
फिरौती की बजाय एपीआई के ऍमनोरा सोसाइटी या हडपसर में रहे फ्लैट को अपने नाम करने की मांग भी की। इसके बाद उनकी पत्नी के साथ गालीगलौज करते हुए उन्हें उनके पति को हड़पसर में न रहने देने की धमकी दी। साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। उनकी धमकियों से तंग आकर एपीआई ने भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में उक्त आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। बहरहाल एक पुलिस अधिकारी को ही फिरौती के लिए धमकाए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

फा प्यार में एपीआई से ही मांगी 50 लाख की फिरौती

पुणे। संवाददाता
पुणे पुलिस बल में तैनात एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) से ही 50 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने का चौंकानेवाला मामला सामने आया है। यह फिरौती एक तरफा प्यार में मांगी गई है जो न दिए जाने की सूरत में यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत भी दर्ज कराई गई है। बहरहाल यह मामला सामने आने के बाद भारती विद्यापीठ पुलिस ने एक महिला समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस बारे में 39 वर्षीय एपीआई की शिकायत के अनुसार मामला दर्ज किये गए आरोपियों में सोनाली सोनवणे, राहूल वेताल, रत्नमाला भगवान वेताल, मालन गणेश पवार और विकास इश्वर तुपे शामिल हैं। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 386, 387, 504, 506 व 34 के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता एपीआई की आरोपी महिला के साथ जान-पहचान थी जो दोस्ती में बदल गई। महिला का भाई भी पुलिस में तैनात रहने से उनके पारिवारिक संबन्ध बने। आरोपी महिला एकतरफा प्यार में पड़ गई मगर एपीआई ने मना कर दिया, जिससे वह नाराज हो गई। उसी में उसने व्यवसाय के लिए 50 लाख रुपए मांगे, जिससे उन्होंने मना कर दिया। इससे आरोपी भड़क उठी और उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर एपीआई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का झूठा मामला दर्ज कराने, उनकी नौकरी छीनने, सड़क पर लाने की धमकी देकर पैसों की मांग की।
फिरौती की बजाय एपीआई के ऍमनोरा सोसाइटी या हडपसर में रहे फ्लैट को अपने नाम करने की मांग भी की। इसके बाद उनकी पत्नी के साथ गालीगलौज करते हुए उन्हें उनके पति को हड़पसर में न रहने देने की धमकी दी। साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। उनकी धमकियों से तंग आकर एपीआई ने भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में उक्त आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। बहरहाल एक पुलिस अधिकारी को ही फिरौती के लिए धमकाए जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.