नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24 – – देश की बेटी निर्भया का बुरी तरह से रेप करने और उसको मौत के हवाले करने वाले दोषियों ने फांसी के फंदे से बचने के लिए अब इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) का दरवाजा खटखटाया है. दोषी पवन, अक्षय और विनय की पैरवी कर रहे वकील एपी सिंह ने अब यह नया पैतरा आजमाया है. इन चारों को सुप्रीम कोर्ट (SC) ने 20 मार्च को फांसी के फंदे पर लटकाने का फरमान जारी किया है. SC के इस फैसले के खिलाफ वकील एपी सिंह ने ICJ एक पत्र लिखकर हत्यारों के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है.
इस पर वकील एपी सिंह का कहना है कि विदेशों में बसे लोगों को भारत की न्याय व्यवस्था पर भरोसा नहीं है. इसलिए कई अंतरराष्ट्रीय संगठन चारों की सजा रोकने के लिए आईसीजे पहुंचे हैं.
बता दें कि सोमवार को SC ने इस मामले के दोषी मुकेश की याचिका खारिज कर दी थी.
गौरतलब है कि अब के हत्यारों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है. यही नहीं राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग करने वालों में इन दोषियों के परिवार वाले भी शामिल हैं.
Leave a Reply