ईरान के सबसे बड़े धार्मिक नेताओं में शुमार आयतुल्ला हाशीम बाथेई की कोरोना ने ली जान

0

तेहरान:एन पी न्यूज 24 – बुरी तरह से कोरोना की चपेट में आए ईरान से एक बुरी खबर सामने आ रही है. यहां के सबसे बड़े धार्मिक नेताओं में से एक 78 वर्षीय आयतुल्ला हाशीम बाथेई की कोरोना की कारण मौत हो गई है. इसके बाद से पूरे ईरान में शोक की लहर व्याप्त है.

ईरानी समाचार एजेंसी फार्स और तस्नीम के हवाले से बताया गया है कि बाथेई ‘मजिलसे खबरगाने रहबरी’ के सदस्य हैं. ये देश के शीर्ष नेता को चुनने से लेकर उन्हें हटाने का अधिकार रखते हैं, साथ ही देश से जुड़े अहम फैसले भी लेते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना ने देश के अन्य कई बड़े नेताओं को भी अपना शिकार बना लिया है.

बता दें कि ईरान में पिछले 24 घंटों में कथित वायरस के कारण 129 लोगों की जान चली गई है. इस तरह ईरान में इससे मरने वालों का आंकड़ा 853 हो गया है. फिलहाल पूरे ईरान में करीब 14000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

हाल ही में (रविवार) ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने ईरान में कोरोना से हो रही लोगों की मौत का जिम्मेदार अमेरिका के आर्थिक प्रतिबंधों को बताया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.