Pune Katraj Crime | पुणे : डाका डालने की तैयारी कर रहा गिरोह पकड़ाया, कोयता जब्त

,

Arrested

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Katraj Crime | पेट्रोल पंप पर डाका डालने की तैयारी कर रहे पांच लोगों के गिरोह को भारती विद्यापीठ पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने कोयता, मिर्ची पाउडर सहित डाका डालने के लिए लगने वाला सामान जब्त किया है. यह कार्रवाई 30 मार्च की रात 9 बजे कात्रज के किनारा होटल के आगे पेट्रोल पंप के पीछे खाली प्लॉट में की गई. (Pune Katraj Crime)

इस मामले में पुलिस ने ओंकार उर्फ बाब्या संतोष पवार (उम्र-21, नि. मानाजीनगर, नर्हे), रोहित काशीनाथ धोंगडे उर्फ डी (उम्र-21, नि. महालीला निवास, कात्रज), रोहन विठ्ठल रणदिवे (उम्र-1,9 नि. त्रिमूर्ति हाईट्स, गुजरवाडी फाटा, कात्रज), संकेत संजय हटकर (उम्र-20, नि. बालभवन, संतोषनगर, कात्रज) को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को कब्जे में लिया है. पुलिस कांस्टेबल विक्रम दादासाहेब सावंत (उम्र-32) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 399, 402, महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि ओंकार पवार शातिर अपराधी है.

भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की जांच टीम के पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे.
इस दौरान किनारा होटल के आगे पेट्रोल पंप के पीछे खाली प्लॉट में कुछ युवक अंधेरे में रुके हुए थे और वे पेट्रोल पंप पर डाका डालने की तैयारी कर रहे है यह जानकारी पुलिस को मिली.
मिली जानकारी के आधार पर टीम ने यहां जाकर जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा. उनके पास से लोहे की कोयता, मिर्ची पाउडर, रस्सी जब्त किया. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विश्वास भाबड कर रहे है.

पुणे : शादी का झांसा देकर बलात्कार, शादी से इंकार कर जाति सूचक गाली गलौज

रिश्वत लेते पुणे विद्यापीठ के अर्थशास्त्र की महिला प्रोफेसर एंटी क्रप्शन के जाल में फंसी

पुणे : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार, शातिर अपराधी पर FIR

हिंजवडी आईटी नगरी से चंद कदम की दूरी पर गन्ने के खेत में तेंदुए का बच्चा मिलने से खलबली (Video)

Pune Pandav Nagar Crime | हाथ में कोयता, एक-दूसरे पर चाकू से वार, दोनों हुए लहूलुहान… पुणे की सड़कों पर रोमांच (Videos)

Porn Video Making Racket Busted In Lonavala | लोनावला में पॉर्न वीडियो बनाने वाले 15 लोग गिरफ्तार ! 5 युवती शामिल; बंगला किराए पर देने वालों के खिलाफ लोणावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन में केस दर्ज (Video)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *