कोरोना ने कमरे में किया बंद…पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी आईसीसीकी बोर्ड मीटिंग  

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – भारत में होने वाले खेलों में भी कोरोना का असर साफ नजर आ रहा है। कई खेल प्रतियोगिताओं से दर्शकों को दूर रखने का फैसला किया गया है। खेल मंत्रालय के दिशानिर्देश के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के मैच भी खाली स्टेडियम में करवाए जा सकते हैं। वहीं दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को राजधानी में होने वाले सभी खेल आयोजनों को रद्द करने का फैसला किया है। अब खबर है कि कोरोना वायरस के कारण आईसीसी बोर्ड की दुबई में होने वाली बैठक अब विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी। इस बैठक में केवल अहम विषयों पर संक्षिप्त चर्चा होगी। इसके अलावा फुल मीटिंग मई की शुरुआत में होगी। खतरनाक वायरस की वजह से इस बैठक को लेकर अनिश्चितिता थी। आईसीसी बैठक 26 से 29 मार्च के बीच होनी है जिसमें 2023 से 2031 के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (FTP) में होने वाली वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिये बोली प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘कोरोनावायरस के कारण यात्रा संबंधी पाबंदियां लगने के बाद आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक की स्थिति पर संशय की स्थिति बनी हुई है।इसमें कहा गया है, ‘यूएई में कोरोना वायरस के कारण कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं या बंद दरवाजों में हो रही हैं। स्कूल बंद हैं जिसका मतलब है कि आईसीसी और उसके सदस्य इन बैठकों की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं और उनका आकलन कर रहे हैं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.