कोहली पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले ‘जब आप पैदा नहीं हुए थे तब भी जीतती थी टीम इंडिया’

0

कोलकाता : एन पी न्यूज 24 –टीम इंडिया इन दिनों जबरजस्त प्रदर्शन कर रही है। हालही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया। जिसके बाद से हर कोई टीम इंडिया की गुणगान कर रही है। इस बीच कप्तान विराट कोहली पर अपने दौर के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भड़क गए। दरअसल मैच जीतने के बाद विराट के एक बयान  गावस्कर को पसंद नहीं आया। जिसके बाद वह भड़क गए।

कोहली ने कहा था कि भारतीय टीम ने सौरव गांगुली के दौर में टेस्ट क्रिकेट की कठिन चुनौतियों का सामना करना शुरू किया था। इस पर गावस्कर भड़कते हुए कहा ‘भारतीय कप्तान ने कहा कि यह 2000 से दादा की टीम से शुरू हुआ। मुझे पता है कि दादा बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं इसलिए शायद कोहली उनके बारे में अच्छी बातें कहना चाहते थे लेकिन, भारत 70 और 80 के दशक में भी जीत रहा था। उस समय उनका (कोहली) जन्म भी नहीं हुआ था।’

मैच के बाद कोहली ने कहा था कि ‘मेरा कहना है कि पहले बल्‍लेबाज को चोटिल या नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं होती थी। केवल यही था कि सामने वाले के दिमाग को पढ़ना और उसे उसी तरह से आउट करना है लेकिन अब हम सामने डटना और पलटकर जवाब देना सीख गए हैं। यह सब दादा की टीम से शुरू हुआ और हम इसे ही आगे बढ़ा रहे हैं। अभी के तेज गेंदबाज निडर है और उनका मानना है कि वे किसी भी बल्‍लेबाज का सामना कर सकते हैं।  पिछले 3-4 सालों में हमने जो भी कड़ी मेहनत की थी अब उसका ही फल मिल रहा है।’

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.