पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Kondhwa Crime | सोसायटी की पार्किंग में खड़ी युवती को गले लगाकर उसे किस कर अश्लील बर्ताव करने की चौंकाने वाली घटना कोंढवा परिसर में हुई है. इस मामले में कोंढवा पुलिस ने 58 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है. यह घटना बुधवार 27 मार्च की दोपहर साढ़े 12 बजे और गुरुवार 28 मार्च की शाम पौने छह बजे हुई.(Pune Kondhwa Crime)
इस मामले में कोंढवा खुर्द में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने शुक्रवार 29 मार्च को कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर गुरविंदसिंह चव्हाण (संभावित उम्र 58, पता मालूम नहीं) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 अ के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती सोसायटी के पार्किंग में खड़ी थी. इसी दौरान आरोपी उसके पास आया. उसने लड़की को गले लगाकर उसे किस किया. साथ ही उसके साथ अश्लील हरकत कर स्त्री मन में लज्जा पैदा करने वाला कृत्य किया. पुलिस उपनिरीक्षक डागोले मामले की जांच कर रहे.
कोंढवा परिसर से स्कूली छात्रा गायब
कोंढवा : स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली 15 वर्षीय लड़की को अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर भाग गया. यह घटना 26 मार्च की सुबह साढ़े आठ बजे कोंढवा खुर्द के मीठानगर में हुई. इसे लेकर लड़की की बहन ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता की बहन स्कूल जाने की बात कहकर घर से गई थी. लेकिन उसके वापस नहीं आने पर परिसर में उसे ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार, कोंढवा परिसर की घटना
Sadanand Vasant | पुणे के सुपुत्र सदानंद दाते NIA के महानिदेशक बनें
Leave a Reply