किसान कॉल सेंटर पर रोज आते हैं 20 हजार फोन और फिर केंद्र सरकार के नुमाइंदे यह करते हैं 

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 – लॉकडाउन में किसान खासे परेशान हैं। न तो मंडियां खुल रही हैं औ न ही उनके उत्पाद के लिए बाजार मिल पा रहा है। अब फसलों की कटाई, बुआई समय करने को लेकर उनकी चिंता बनी हुई है, लेकिन न तो कृषि अधिकारी के यहां जा पा रहे हैं और न तो कृषि विज्ञान केंद्र। उनकी परिस्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय ने किसान कॉल सेंटर शुरू किया है। कॉल सेंटर के नंबर को कृषि वैज्ञानिकों के पर्सनल मोबाइल पर डायवर्ट कर दिया गया है, ताकि किसानों को वे घर बैठे ही सलाह देते रहें। खुद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक इस समय रोजाना करीब 20 हजार किसान फोन करके खेती के लिए वैज्ञानिक सलाह ले रहे हैं।

21 कॉल सेंटर : फिलहाल, देश में 21 किसान कॉल सेंटर हैं। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक  खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान यहां किया जा रहा है। फोन नंबर 1800-180-1551 पर डॉयल कर समस्याएं रखीं जा सकती हैं।

22 भाषाओं में जानकारी : किसान कॉल सेंटर, केसीसी, किसान, मोदी सरकार, किसान कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर, कृषि मंत्रालय,   फार्म टेली एडवाइजर अपनी फसलों के बारे में 22 भाषाओं में जानकारी ले सकते हैं किसान।

रजिस्ट्रेशन ऐसे करें : मोबाइल पर जानकारी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन- किसान 51969 या 7738299899 पर एक एसएमएस भेजकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मैसेज बॉक्स में ये टाइप करें: “किसान GOV REG < नाम > , <राज्य का नाम>, <जिला का नाम>, <ब्लॉक का नाम>” संदेश लिखने के बाद 51969 या 7738299899 पर भेज दें।
वेब रजिस्ट्रेशन- वह किसान जिनके पास इंटरनेट की सुविधा हैं वो पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अथवा वह पास के कस्टमर सर्विस सेंटर (सीएससी) में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वेब रजिस्ट्रेशन के लिए http://mkisan.gov.in/hindi/wbreg.aspx पर क्लिक करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.