Lockdown : एक मां ने 1400 किमी स्कूटी चलाकर अपने बेटे को लाया घर,  बोली- आज में बहुत खुश हूँ

0

अमरावती : एन पी न्यूज 24 – लॉकडाउन के दौरान एक मां अपने बेटे को 1400 किलोमीटर स्कूटी चलाकर घर आया। बेटे को घर लाने के बाद वह बेहद खुश है। यह मामला तेलंगाना राज्य का है। तेलंगाना के निज़ामाबाद जिले के बोधा टाउन की रहने वाली एक सरकारी स्कूल की 48 वर्षीय हेडमास्टर रजिया बेगम ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे घर लाने के लिए आंध्रप्रदेश के नेल्लोर से तेलंगाना के बोधन तक स्कूटी से 1400 किलोमीटर का सफर तय किया और वह अपने बेटे को वापस लेकर आई हैं।

उनका बेटा 19 साल का है, जिसका नाम मोहम्मद निजामुद्दीन है और वह हैदराबाद के नारायण मेडिकल अकादमी में एक छात्र है। मोहम्मद की मां ने कहा, ‘मुझे चिंता थी कि कोरोना वायरस से वह खुद को बचाने के लिए पर्याप्त सावधानी नहीं बरत पाएगा। नेल्लोर कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों में से एक है और मैं वास्तव में उसके लिए चिंतित थी। अगर वह घर पर है तो मैं निगरानी रख सकती हूं। पुलिस ने सुझाव दिया कि मैं कुछ दिनों तक प्रतीक्षा करूं क्योंकि लॉक डाउन को सख्ती से लागू किया जा रहा है। 5 अप्रैल को लॉकडाउन की संभावना बढ़ने के साथ, रजिया बेगम ने नेल्लोर जाने और अपने बेटे को वापस लाने का फैसला किया। उन्होंने बताया, ‘मेरे पास अपनी स्कूटी पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।’

आगे उन्होंने कहा कि ‘मैंने सोमवार की सुबह यात्रा की शुरुआत की और हैदराबाद पहुंचने के बाद ही मैंने अपने बेटे को सूचित किया कि मैं उसे लेने आ रही हूं। इस दौरान मुझे डर नहीं लगा, भले ही दूरी चुनौतीपूर्ण थी।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.