कोलकाता, 28 मार्च –एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस की वजह से 15 अप्रैल से शुरू होने वाला आईपीएल टाल दिया गया है. इस तरह भरतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल के जरिये वापसी की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। लेकिन उनके बचपन के कोच रंजन बनर्जी को उम्मीद है कि वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप में जगह बना लेंगे।
गौरतलब है कि धोनी पिछले साल जुलाई में हुए वर्ल्ड कप सेमीफइनल में भारत की हार के बाद ही से क्रिकेट से दूर है।
धोनी की स्थिति कठिन
बनर्जी ने कहा कि धोनी की स्थिति कठिन है लेकिन मेरी छठी इंद्री कह रही है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा जो उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पहले ही कहा था कि आईपीएल से धोनी के भविष्य का फैसला होगा। सुनील गावस्कर और वीरेंदर सहबाग दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान के वर्ल्ड कप में वापसी पर सवाल उठा चुके है। बनर्जी ने कहा कि उनके पास 538 इंटरनेशनल मैच का अनुभव है और उन्हें सामंजस्य बिठाने में टीम नहीं लगेगा। वह रांची में अपने घर में फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे है.
Leave a Reply