लॉक डाउन के दौरान घर-घर सब्जी पहुंचाने की घोषणा

सोशल डिस्टन्टिंग के अनुपालन के लिए विधायक लक्ष्मण जगताप की पहल 

0
पिंपरी। एन पी न्यूज 24कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान लोगों को अनाज, राशन, सब्जी तरकारी के लिए बाहर निकलना पड़ रहा है। इससे इस महामारी के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसे ध्यान में लेकर पिंपरी चिंचवड़ शहर में भाजपा के विधायक लक्ष्मण जगताप ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सोशल डिस्टन्टिंग के कड़े अनुपालन के लिए एक पहल की है। इसके तहत उन्होंने चिंचवड़ विधानसभा क्षेत्र में लोगों को सब्जी तरकारी उनके घर या सोसाइटी तक पहुंचाने की घोषणा की है।
इस बारे में जारी किए एक बयान में कहा गया है कि, विधायक जगताप और चन्द्ररंग चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल में गत चार दिन से शुरू किए गए इस सामाजिक उपक्रम के तहत लोगों को सप्ताह भर के लिए अपनी सब्जी तरकारी की मांग एक दिन पहले दर्ज करानी होगी। इसके लिए 7507411111 यह हेल्पलाइन क्रमांक जारी किया गया है। इस पर सब्जी की मांग और अपना पूरा पता व्हाट्सएप करना होगा इसके बाद उन्हें घर बैठे सब्जी तरकारी मिल जाएगी। यह सामाजिक उपक्रम न नफा न नुकसान तत्व पर चलाया जा रहा है।
कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। अत्यावश्यक सेवाओं और जीवनावश्यक वस्तुओं के लिए बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टन्टिंग का पालन करना जरूरी है। इस महामारी से खुद को और दूसरों को बचाने के लिए अपने घरों से बाहर न निकलें यह अपील करते हुए विधायक जगताप ने सब्जी तरकारी आपके द्वार इस उपक्रम का लाभ उठाने के लिए उनके द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन 7507411111 का इस्तेमाल करने और अधिक जानकारी के लिए तेजस्विनी ढोमसे (9960435905), सुदेश राजे (9823905915), विनायक गायकवाड (8657169169), संकेत चोंधे (9970510000), संकेत कुटे (9823495359), विनोद तापकीर (9822880397), बिभिषण चौधरी (9763701833), नितीन इंगवले (9850535323) और निलेश (9923794635) से संपर्क साधने की अपील की है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.