पिंपरी चिंचवड़ में 169 में से 129 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

0
पिंपरी।एन पी न्यूज 24- संक्रमण रोकने की उपाययोजनाओं की प्रभावी अमलबाजी के जरिये पिंपरी चिंचवड़ शहर में लगातार छठे दिन कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। गुरुवार को 27 संदिग्ध मरीजों की लार के नमूने जांच के लिए एनआईवी में भेजे गए हैं। आज तक कुल 169 मरीजों की लार के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें से 129 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। शहर में अब तक मिले सभी 12 पॉजिटिव मरीजों की तबीयत स्थिर है। उनका वाईसीएम और भोसरी हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है।
कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने के लिए पिंपरी चिंचवड मनपा द्वारा गठित 244 कर्मचारियों की क्षेत्रीय सर्वेक्षण टीम ने आज तक कुल चार लाख 47 हजार 369 लाग की जांच की। इनमें से 1306 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इन लोगों को घरों से बाहर निकलने से मनाही की गई है। अगर ऐसा कोई व्यक्ति बाहर पाया गया तो उसकी जानकारी मनपा की सारथी हेल्पलाइन 8888006666 पर संपर्क करने की अपील महापौर ऊषा ढोरे और सभागृह नेता नामदेव ढाके ने की है। अगर कोई होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करता पाया गया तो उन्हें क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई जगहों पर भेजा जायेगा साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई, जिसमें छह माह सजा का प्रावधान है, भी की जाएगी, यह चेतावनी भी उन्होंने दी है।
कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए 21 दिन तक लॉक डाउन घोषित किया गया है, इसका कड़ाई से पालन करें। अत्यावश्यक कामों के बगैर घरों से बाहर न निकलें। फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टरी परामर्श लें। कोरोना संक्रमित देशों से आये नागरिक 14 दिन तक घरों में ही अलग रहें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मनपा की सारथी हेल्पलाइन 8888006666 और व्हाट्सएप नँबर 9922501450 पर संपर्क करें, यह अपील भी उन्होंने की है।
मदद की अपील
लॉकडाऊन की पृष्ठभूमि पर लोगों को असुविधा न हो इसके लिए मनपा द्वारा किये जा रहे उपाययोजनाओं का ब्यौरा आज एक बैठक में लिया गया। शहर की कई संवेदनशील संस्था, संगठन, व्यक्तियों ने मदद करने की इच्छा प्रकट की है। ऐसे जो लोग मदद करना चाहते हैं वे अनाज व अन्य खाद्य पदार्थ एवं खाना पकाने के लिए जरूरी तेल, मसाले आदि के पैकेट तैयार कर भोसरी इंद्रायणी नगर स्थित संत ज्ञानेश्वर क्रीड़ा संकुल के बैडमिंटन हॉल में पहुंचाएं। उसके लेकिन मनपा की सारथी हेल्पलाइन 8888006666 पर संपर्क करें, यह अपील भी महापौर ने की है। इस ब्यौरा बैठक में सभागृह नेता नामदेव ढाके, उपमहापौर तुषार हिंगे, आयुक्त श्रावण हर्डीकर, स्थायी समिति के पूर्व सभापति विलास मडेगिरी, अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटिल, अतिरिक्त आयुक्त अजित पवार, नगरसेवक अभिषेक बारणे उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.