श्रीनगर : एन पी न्यूज 24 – जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हिरासत को खत्म करने का फैसला किया गया है। मंगलवार को राज्य सरकार ने उमर अब्दुल्ला की रिहाई का आदेश जारी कर दिया। एक अधिकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला मंगलवार को रिहा कर दिये गये। इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला पर से जनसुरक्षा कानून (पीएसए) हटा लिया गया है।
Detention of National Conference leader Omar Abdullah under Public Safety Act (PSA) has been revoked pic.twitter.com/4jiI2Plndm
— ANI (@ANI) March 24, 2020
बता दें इससे पहले उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को रिहा किया गया था। उमर बीते साल 4-5 अगस्त की रात से ही नजरबंद थे। 5 अगस्त 2019 को राज्य से अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए के अधिकतर प्रावधान रद्द करने संबंधी विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया था।
Leave a Reply