मुंबई: –एन पी न्यूज 24 कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई बॉलीवुड हस्तियां आगे आ रही है. इस बीच एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने भी एक मजेदार तरीका अपनाते हुए कोरोना के प्रति लोगों को सावधान किया है.
वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ओर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रद्धा बल्ब लगाते वक्त करंट की चपेट में आ जाती हैं. यह देख वरुण, श्रद्धा को बचाने के लिए उन्हें पकड़ते हैं, तभी वरुण को भी करंट लग जाता है.
वरुण ने इस वीडियो में कैप्शन दिया है- “एक दूसरे को मत छुओ. नहीं तो आपको शॉक लग सकता है.” इस तरह दोनों एक्टर्स ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से लोगों को बताने की कोशिश की है कि एक-दूसरे से दूरी मेंटेन करके रखें और एक-दूसरे को न छुएं.
https://www.instagram.com/p/B6M2OcVhsJo/?utm_source=ig_web_copy_link
दोनों का यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसलिए यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को अभी तक 19 लाख 97 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
Leave a Reply