कोरोना संकट : अब घर से शिकायत दूर करने के  लिए एईपीएफओ ने जारी किया व्हाट्सअप नंबर 

0
नई दिल्ली, 20 मार्च – एन पी न्यूज 24- कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने लोगों से अपील की है कि वह EPFO के ऑफिस जाने से बचे और डिजिटल माध्यम से अपने सवाल और शिकायत करे।  दिल्ली के  रिजिनल प्रोविडेंड फंड कमिश्नर अलोक यादव ने कहा है कि लोग प्रोविडेंड फंड से जुडी जानकारी 011-27371136 फ़ोन नंबर पर फ़ोन कर प्राप्त कर सकते है।  इसके अलावा [email protected] पर ईमेल कर सकते है।  एईपीएफओ ने एक व्हाट्सअप नंबर भी उपलब्ध कराया है।  यह 8595520478 है।
मास्क और सेनिटाइजर भी उपलब्ध 
बयान में कहा गया है कि सभी  एईपीएफओ कार्यालय में मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है।
क्या है  एईपीएफओ 
  एईपीएफओ  यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भारत सरकार का एक संगठन है जो अपने सदस्यों को रिटयरमेंट के बाद इनकम सुरक्षा देने के लिए योजनाएं चलाता है।  हर उस कंपनी को  एईपीएफओ  में खुद को रजिस्टर्ड कराना होता है जहां कर्मचारियों की संख्या 20 से अधिक है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.