50 लाख की फिरौती मामले में एक और गिरफ्तार

छोटा राजन की भतीजी भी है नामजद

0
पुणे। एन पी न्यूज 24  – दूसरी पत्नी को तलाक देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुणे पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की भतीजी  प्रियदर्शनी निकालजे भी नामजद है, जोकि फरार चल रही है। राजगुरुनगर के पूर्व उपसभापति राजेश जवलेकर से 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी। इसमें से 25 लाख की रकम स्वीकारते हुए एक आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया था। अब छोटा राजन का राइट हैंड कहे जाने वाले मंदार वाईकर को पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में राजेश जवलेकर ने शिकायत दर्ज कराई  है। उनकी दूसरी पत्नी और उनकी बहन ने जवलेकर से मर्सिडीज गाडी की मांग की थी। यह मांग जवलेकर पूरी नहीं कर पाए थे। पिछले 6 महीने से जवलेकर की दूसरी पत्नी अश्विनी की मंदार वाईकर से दोस्ती थी। उन्हें जवलेकर से आजादी चाहिए थी, इसके लिए वे मंदार के जरिये छोटा राजन की भतीजी प्रियदर्शनी निकालजे से मिली। इसके बाद उन्होंने उसे धैर्य रखने की सलाह देते हुए जवलेकर को बुलाया था। उसके आने पर पिस्तौल दिखाकर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई।
छोटा राजन की भतीजी निकालजे ने जवलेकर से कहा था कि तुम अश्विनी को डिवोर्स दो क्योंकि अश्विनी का 6 महीने से मंदार से अफेयर चल रहा है। मंदार हमारे छोटा राजन की कंपनी का राइट हैंड है। पत्नी को तलाक नहीं दिया तो पिस्तौल की 10 की 10 गोली मार दूंगी। इसके बाद घबराकर उन्होंने क्राइम ब्रांच के एंटी हफ्ता वसूली टीम का दरवाजा खटखटाया था।  इसके बाद 25 लाख रुपए की फिरौती लेते हुए छोटा राजन के खास धीरज साबले को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद प्रियदर्शनी निकालजे व मंदार वाईकर फरार थे। बाद में वाईकर को गिरफ्तार कर लिया गया। अब प्रियदर्शनी निकालजे का तलाश की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.