पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Crime Branch Action On Elrow and Unicorn House Pub | पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शहर के पब, बार, रुफ टॉप होटल और रेस्टोरेंट के लिए रात 1.30 बजे तक का समय तय किया है. इसके बावजूद आदेश का उल्लंघन कर सुबह तक बगैर परमिट साउंड सिस्टम बजाकर पब बार खुला रखने वाले ‘एलरो’ और ‘यूनिकॉर्न हाउस’ पर क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग की पुलिस ने कार्रवाई की है. 29 लाख का माल जब्त किया गया है. (Pune Crime Branch Action On Elrow and Unicorn House Pub)
इस मामले में संदीप हर्षवर्धन सहस्त्रबुद्धे (नि. शिवाजीनगर), अमन इदा शेख (उम्र 30, नि. विकास नगर, लोहगांव), रश्मि संदेश कुमार (नि. औंध), सुमित चौधरी (नि. लोहगांव) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिसकर्मी अमेय अनिल रसाल ने शिकायत दर्ज कराई है.
यह कार्रवाई गोवेकर, सुनील तांबे, वरिष्ठ निरीक्षक भरत जाधव के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अनिकेत पोटे और सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश मालेगावे और उनकी टीम ने की.
Pune Police | गुंडा नीलेश घायवल को पुलिस ने फिर दिया झटका ; आखिर क्या हुआ ? (Video)
Leave a Reply