पिंपरी : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pimpri Police Raid On The Gold Thai Spa | स्पा सेंटर के नाम पर खुद के आर्थिक फायदे के लिए देह व्यापार कराने वाले दलालों के खिलाफ क्राइम ब्रांच के अवैध मानव तस्करी प्रतिबंधक कक्ष विभाग की टीम ने कार्रवाई कर दो पीड़ित युवतियों को मुक्त कराया है. इस मामले में दो दलालों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई शनिवार 7 अप्रैल की शाम साढ़े 7 बजे पिंपले सौदागर के ‘द गोल्ड थाई’ स्पा सेंटर में की गई. (Pimpri Police Raid On The Gold Thai Spa)
इस मामले में स्पा सेंटर के मालिक रंजित सिंह उर्फ नील राजपूत (उम्र-30, नि. स्वस्तिक पामस, ठाणे) और स्पा मैनेजर महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 370(3), 34 के साथ अनैतिक व्यापार प्रतिबंध अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस नाईक गणेश सीताराम कारोटे (उम्र-36) ने वाकड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पिंपरी चिंचवड के स्पा के नाम पर कुछ दलाल खुद के आर्थिक फायदे के लिए अवैध रुप से लड़कियों को स्पा में ज्यादा पैसे का झांसा देकर देह व्यापार कराने की जानकारी अवैध ट्रैफिकिंग प्रतिबंधक कक्ष विभाग को मिली. अवैध ट्रैफिकिंग प्रतिबंधक कक्ष विभाग के पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल ने वाकड पुलिस स्टेशन की सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी पिंपले सौदागर भाग के स्पॉट 18 मॉल के शॉप नंबर 117 के ‘द गोल्डन थाई’ नामक स्पा सेंटर में देह व्यापार शुरू होने की जानकारी मिली. टीम ने फर्जी ग्राहक भेजकर इसकी पुष्टि कराई. पुष्टि करने के बाद टीम ने अचानक से छापा मारा.
इस दौरान आरोपियों के कब्जे से दो लड़कियों को देह व्यापार से मुक्त कराया. आरोपियों ने पीड़ित लड़कियों को पैसों का लालच देकर स्पा सेंटर में रखा था. आरोपी उनसे देह व्यापार कराते थे. इससे मिलने वाले पैसों से अपनी उपजीविका चलाने की जानकारी जांच में सामने आई है.
कार्रवाई में पुलिस ने तीन हजार रुपए का माल जब्त किया है. आरोपियों को कब्जे में लेकर वाकड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच वाकड पुलिस कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त क्राइम संदीप डोईफोडे, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम डॉ. विशाल हिरे के मार्गदर्शन में अवैध मानव तस्करी प्रतिबंधक कक्ष के पुलिस निरीक्षक देवेंद्र चव्हाण, पुलिस कांस्टेबल, सुनील शिरसाट, मारुती करचुडे, भगवंता मुठे, गणेश कारोटे, सुधा टोके, वैष्णवी गावडे, संगीता जाधव, सोनाली माने की टीम ने की.
कोरेगांव पार्क में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार, क्राइम ब्रांच ने 6 लड़कियों को मुक्त कराया
Pune Kondhwa Budruk Crime | पुणे : ‘यह एरिया हमारा है’ यह कहकर युवती से मारपीट कर छेड़छाड़
पुणे : बीच सड़क पर युवती को देखकर अश्लील हावभाव, भाई को जान से मारने की धमकी
पिंपरी : दोस्त की हत्या कर फरार हुआ आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार (Video)
Leave a Reply