‘कोरोना’ पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, बोले- शुरुआत में हमने गंभीरता से नहीं लिया

0

मुंबई : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। हर तरफ इसका खौफ देखा जा रहा है। जिसे देखों वही इस महामारी वायरस से डरा हुआ है। अब इसका भारत में दिखने लगा है। देश में अब तक कोरोना के 81 मामले सामने आये है। जिसके बाद भारत और राज्य सरकार दोनों मिलकर अहम कदम उठा रहे है। इससे स्कूल-कॉलेज, थियेटर, जिम, एयरपोर्ट, खेल, आईपीएल सभी प्रभावित हो रहे है। इस बीच महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।

सुनील गावस्कर ने कहा है कि ‘शायद शुरुआत में हमने इसे इतनी गंभीरता से नहीं लिया। मगर ये फैलता ही चला गया। ये दो लोगों से शुरू हुआ और अचानक ही संख्या 20 और फिर से 200 तक पहुंच गई और अब ये बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में जितना अधिक सतर्क हम रह सकते हैं, उतना सतर्क हमें रहना चाहिए। फोन पर अब हमें जो भी उपाय और सलाह मिल रही है, हमें उन्हें लागू करना चाहिए।’

खाली मैदान पर मैच को लेकर गावस्कर ने कहा कि ‘ऐसा उदाहरण हमारे सामने है जब भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला गया था। तब सचिन तेंदुलकर के रन आउट होने को लेकर दर्शक उग्र हो गए थे, जिसके बाद खाली स्टेडियम में मैच पूरा करने का फैसला लिया गया।  मुझे लगता है कि जब पहले ऐसा हो चुका है तो दोबारा भी ऐसा हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.