अब देश की सर्वोच्च अदालत को कोरोना का ‘डर’, सोमवार से सुनेगी सिर्फ अर्जेंट मामलें, नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी

0

 नई दिल्ली: एन पी न्यूज 24 –कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है. दुनिया के करीब 125 देश इसकी चपेट में हैं. वहीं दुनियाभर में 4300 से अधिक लोगों की इससे जान चली गई है. भारत में भी दिनोंदिन इसके मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में संक्रमितों की संख्या 70 का आंकड़ा पार गई है. हरियाणा और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. इसको गंभीरता से लेते हुए अब सुप्रीम कोर्ट ने भी सिर्फ अर्जेंट मामलों की सुनवाई का फैसला लिया है.

SC कोर्ट द्वारा इस संदर्भ में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें लिखा गया है कि, सोमवार से उतनी ही अदालते बैठेंगी जिनकी अर्जेंट मामलों की सुनवाई के लिए जरूरत होगी। कोर्ट रूम में बहस के लिए सिर्फ एक वकील और एक मुकदमेदार को भीतर प्रवेश करने की मंजूरी दी जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.