Jammu And Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को किया गया आजाद, रिहाई के बाद कहा-मैं आजाद हूं, देखें VIDEO

0

श्रीनगर: एन पी न्यूज 24- आज नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्मंत्री डॉ. फारुक अब्दुल्ला का हाउस अरेस्ट खत्म कर दिया गया है. केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश प्रशासन ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लेते हुए डॉ. फारुक अब्दुल्ला की रिहाई पर मोहर लगा दी है.

इसके बाद डॉ. फारुक अब्दुल्ला सबके सामने आए और जनता से संवाद साधा. इस मौके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि, आज मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं आज आजाद हूं. अब, मैं दिल्ली जाऊंगा और संसद में उपस्थित रहूंगा और आप सभी से बात करूंगा. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मैं राज्य के लोगों और बाकी नेताओं और देश के बाकी हिस्सों के लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने हमारी रिहाई के लिए बात की.  मुझे उम्मीद है कि जल्द ही सभी को रिहा किया जाएगा.

 

 

 

 

विपक्षी नेताओं ने की थी रिहाई की मांग

बता दें कि पिछले हफ्ते विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेताओं ने डॉ. फारुक अब्दुल्ला सहित अन्य नजर बंद नेताओं की रिहाई के लिए आवाज उठाई थी. इन नेताओं में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्षा ममता बनर्जी, माकपा प्रमुख सीता राम येचुरी सहित कई नेता शामिल हैं. इन्होने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री को एक संयुक्त पत्र सौंपा था.

पिछले साल हुए थे नजरबंद

बता दें कि जम्मू कश्मीर में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के लागू होने के बाद डॉ. फारुक अब्दुल्ला को 5 अगस्त 2019 को प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर हिरासत में लिया था। इसके बाद सितंबर 2019 में उन्हें जन सुरक्षा अधिनियम 1978 के तहत बंदी बना लिया गया. इतने समय से वे अपने घर में ही कैद थे.

हालांकि अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्षा व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सहित लगभग 9 नेता पीएसए के अंतर्गत कैद हैं. अब डॉ. फारुक अब्दुल्ला की रिहाई के बाद उनकी रिहाई की संभावना भी बढ़ गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.