पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना मरीजों के लिए अलग 60 बेड्स का हॉस्पिटल

0
पिंपरी। एन पी न्यूज 24-  पिंपरी चिंचवड शहर में कोरोना के तीन मरीजों के सत्यापित होने के बाद सकते में आये मनपा का स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। मनपा के भोसरी हॉस्पिटल में 60 बेड की स्वतंत्र व्यवस्था कोरोना के मरीजों के लिए की गई है। मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने शुक्रवार को अधिकारियों व पदाधिकारियों के साथ इस हॉस्पिटल और यहां उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना किया।
इस मौके पर मनपा आयुक्त के साथ सभागृह नेता नामदेव ढाके, स्थायी समिति सभापति संतोष लोंढे, वरिष्ठ नगरसेवक एकनाथ पवार, अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटिल, अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन सालवे, वाईसीएम हॉस्पिटल के अधिष्ठाता डॉ. राजेश वाबले आदि मौजूद थे। मुआयने के बाद एक बैठक तात्कालीन बैठक संपन्न हुई जिसमें मनपा आयुक्त ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों को अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिया। इसके पहले वायसीएम हॉस्पिटल में 10 बेड की स्वतंत्र व्यवस्था की गई है। मगर भोसरी में नए से बने मनपा अस्पताल का कामकाज अभी शुरू नहीं है, इसलिए वहां कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अलग प्रबंध किया गया है, ऐसा मनपा आयुक्त हार्डिकर ने बताया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.