प्रतिदिन 22 रुपये की बचत कर अपनाये ‘यह’ LIC की पॉलिसी, मिलेंगे ‘यह’ 4 फायदें

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 –  काफी समय पहले, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने उपभोक्ताओं के लिए सस्ता, पारंपरिक और कवर टर्म इंश्योरेंस ‘जीवन अमर’ प्लान लॉन्च किया था, जिससे ग्राहकों की महंगी योजनाओं के भुगतान संबंधी शिकायतें दूर हुई है. LIC जीवन अमर योजना के तहत दो मृत्यु लाभ या डेथ बेनेफिट्स विकल्प हैं, एक सम अश्योर्ड व दूसरा इन्क्रीजिंग सम अश्योर्ड. यह प्लान केवल ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है. अर्थात इस प्लान को सिर्फ एक एजेंट के द्वारा ही खरीदा जा सकता है। LIC जीवन अमर योजना सिर्फ सस्ती ही नहीं, बल्कि इसकी कई अन्य विशेषताएं भी हैं, जो इस योजना को विशेष बनाती हैं।

जानिए LIC के ‘जीवन अमर’ प्लान के बारे में –

10 साल से 40 साल तक की पॉलिसी टर्म  –
LIC की जीवन अमर योजना 18 से 65 वर्ष के व्यक्ति खरीद सकते हैं। अधिकतम आयु 80 वर्ष है। जीवन बीमा पॉलिसी की अवधि 10 वर्ष से 40 वर्ष तक की है।

किश्तों में अंतर-
धूम्रपान करने वाले और गैर-धूम्रपान करने वालों के प्रीमियम (प्रीमियम) अलग-अलग होंगे। सिगरेट पीने वालों के पास अधिक प्रीमियम होगा। पुरुषों और महिलाओं के लिए प्रीमियम की रकम अलग-अलग होगी। पुरुषों का प्रीमियम महिलाओं की तुलना में अधिक होगा।

प्रीमियम का भुगतान करने के लिए ये विकल्प उपलब्ध होंगे
LIC की जीवन अमर योजना प्रीमियम भुगतान के लिए तीन विकल्प प्रदान करेगी। सिंगल प्रीमियम, रेगुलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम। लिमिटेड प्रीमियम के अंतर्गत् प्रीमियम भुगतान अवधि (पीपीटी) पॉलिसी अवधि 5 वर्ष से कम और दूसरी पॉलिसी अवधि 10 वर्ष से कम है। हालांकि, प्रीमियम का भुगतान करने की अधिकतम आयु केवल 70 वर्ष होगी। नियमित और सीमित प्रीमियम विकल्पों के तहत न्यूनतम प्रीमियम हप्ता 3000 रुपये होगा। जबकि सिंगल प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम हप्ता 30,000 रुपये निर्धारित किया गया है।

visit : npnews24.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.