Murlidhar Mohol On Old Wada’s In Pune | पुराने वाडा के पुनर्विकास का रास्ता होगा साफ – मुरलीधर मोहोल

,

Murlidhar-Mohol

पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Murlidhar Mohol On Old Wada’s In Pune | पुरातत्त्व विभाग के प्रावधानों के तहत विरासत धरोहर (अ गट) 100 मीटर परिधि के वाडे और पुरानी इमारतों के पुनर्विकास का मुद्दा संसद पटल पर रखकर, उसका रास्ता निकालने का भरोसा पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने आज दिया. (Murlidhar Mohol On Old Wada’s In Pune)

कसबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कसबा गणपति मंदिर, रास्ता पेठ, मंगलवार पेठ, नाना पेठ परिसर में मोहोल के प्रचार फेरी का आयोजन किया गया था. इस मौके पर पूर्व नगरसेवक हेमंत रासने, गणेश बिडकर,योगेश समेल, राजेंद्र काकडे, संजय मामा देशमुख, स्वरदा बापट, आरपीआई के संजय सोनवणे, राजेंद्र कोंढरे, उमेश अण्णा चव्हाण, अरविंद कोठारी, पुष्कर तुलजापुरकर,मदिना तांबोली, बापू नाईक, निलेश आल्हाट, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अजय दराडे, शिवसेना नेता सुदर्शना त्रिगुणित, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रल्हाद गवली, गणेश भोकरे आरपीआई के मंदार जोशी, संजय सोनवणे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

मोहोल ने कहा कि पुरातन इमारत परिसर में नए बांधकाम और पुराने बांधकाम के पुनर्विकास की सीमा अधिकांश प्रतिबंधों के कारण पिछले कई दशक से एक के बाद एक पुराने वाडा जमीनदोंज होता गया है. पुणे के वैभव को बढ़ाने वाला शिवकालीन और पेशवाकालीन पुणे की पहचान वाले वाडों का पुनर्विकास आवश्यक है.

इन वाडों में रहने वाले अधिकांश मूल मालिक पहले ही वाडे को छोड़कर अन्य जगह शिफ्ट हो गए है. पुराने किराएदार जान हथेली में लेकर यहां रह रहे है. जटिल और बेहद परेशानी वाले नियमों का दंश पिछले कई दशकों से इस परिसर के नागरिकों को झेलनी पड़ रही है. इस दौरान नागरिकों को गंभीर आपदा का सामना करना पड़ रहा हे. देश के करीब साढ़े तीन सौ ऐतिहासिक इमारतों वाले परिसर के लाखों बांधकाम के साथ यह समस्या है. पुरातत्त्व विभाग से प्रयास कर नियमों को शिथिल करने के लिए प्रयास करुंगा.

एयरपोर्ट परिसर के बांधकाम पर प्रतिबंध

पुणे एयरपोर्ट परिसर के बांधकाम की परमिशन को लेकर रक्षा और नागरी हवाई परिवहन मंत्रालय ने कुछ प्रतिबंध लगाए है. इसकी स्टडी कर इसे शिथिल करने के लिए निश्चित रुप से प्रयास करने का आश्वासन मोहोल ने दिया है.

Chandrakant Patil | हार सामने नजर आने की वजह से संविधान बदलने की बात! चंद्रकांत पाटिल का कांग्रेस पर जोरदार हमला

Murlidhar Mohol Rally On Sinhagad Road Pune | महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल की सिंहगढ़ रोड की रैली को मिला भारी रिस्पांस (Video)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *