गुमशुदा आईटी इंजीनियर युवती की खाई में मिली लाश

0

पिंपरी : एन पी न्यूज 24 –  गणपति विसर्जन के दिन हिंजवड़ी से लापता हुई आईटी इंजीनियर युवती की रविवार को लोनावला के लायन्स पॉइंट की 300 फीट गहरी खाई में लाश मिलने से खलबली मच गई है। एलिजा राणा (24, निवासी हिंजवड़ी, पुणे, मूल निवासी हैदराबाद) ऐसा मृत युवती का नाम है। 12 सितंबर को लायन्स पॉइंट इलाके में एक चट्टान के पास उसका पर्स मिलने के बाद पुलिस और शिवदुर्ग रेस्क्यू टीम उसकी खोजबीन में जुटी थी। पुलिस का अनुमान है कि युवती ने यहां से कूदकर खुदकुशी की होगी।

एलिजा के लापता होने के बाद हिंजवड़ी पुलिस में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। लोनावला में उसका पर्स मिलने के बाद शिवदुर्ग रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटी रही। लायन्स पॉइंट की खाई काफी गहरी रहने से खोज मुहिम में दिक्कतें आ रही थी। अंततः आज करीबन 300 फीट गहराई पर उसकी लाश खोज निकालने में सफलता मिली। पुलिस ने एलिजा की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को छानबीन लोनावला ग्रामीण पुलिस कर रही है।

इस रेस्क्यू मुहिम में शिवदुर्ग के आनंद गावडे, चंद्रकांत गाडे, राजेंद्र कडु, वैष्णवी भांगरे, विकास मावकर, दुर्वेश साठे, राहुल देशमुख, प्रविण ढोकले, सनी कडु, निकेत तेलंगे,अशोक उंबरे, महेश मसने, अभी बोरकर, अनिल आंद्रे, शुभम आंद्रे, अंकुश महाडीक, प्रणय अंबुरे, वैभव शेलार, अजय शेलार, प्रविण देशमुख, ओंकार पडवल, कपिल दलवी,योगेश अंभोरे, अमोल परचंड, चंद्रकांत बोंबले, अनिकेत आंबेकर, प्रिन्स बैठा, हर्ष तोंडे रोहित वर्तक, समीर जोशी, सुनील गायकवाड आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.