भोसरीनाका पर मजदूरों के लिए अटल आहार योजना शुरू

0

पिंपरी : एन पी न्यूज 24 –  केंद्र सरकार की अटल आहार योजना के तहत भोसरी नाका पर पांच रुपये में मध्यान्ह भोजन योजना की शुरुआत की गई। इसका उदघाटन शिवसेना के संपर्क प्रमुख व मजदूर नेता इरफान सय्यद के हाथों किया गया। इस योजना से निर्माण कार्य मजदूरों को काफी राहत मिली है। केंद्र सरकार की इस योजना की अमलबाजी करनेवाला पिंपरी चिंचवड़ राज्य का पहला शहर साबित हुआ है। यह दावा सय्यद ने उदघाटन के मौके पर किया।

सय्यद ने कहा कि, पिंपरी चिंचवड शहर में रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्यों से स्थानांतरित निर्माणकार्य मजदूरों की संख्या ज्यादा है। राज्य में अब तक ऐसे दस लाख मजदूरों का पंजीयन निर्माण कार्य मजदूर मंडल के पास हुआ है। हालांकि स्पर्धा के इस युग मे हर हाथ में रोजगार मिलेगा ही, इसकी गारंटी नहीं है। जब हाथ में काम ही नहीं तो मजदूरों और उनके परिवारों का पेट कैसे भरेगा? इसे ध्यान में रखकर निर्माण कार्य मजदूरों के हित में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामुहिक प्रयासों से केंद्र सरकार की ‘अटल आहार योजना’ चलाने का फैसला किया गया है। इस योजना के तहत मजदूरों को पांच रुपए में एक वक्त का खाना मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.