मुंबई : एन पी न्यूज 24 – बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। वह जल्द अपनी अगली फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में नजर आने वाली है। इसके अलावा उनके पास और भी कई फिल्में है। जिसमें ‘दोस्ताना 2’, रूह अफ़ज़ा और तख़्त शामिल है। इस बीच जाह्नवी कपूर का फोटोशूट सामने आया है। यह फोटोशूट जाह्नवी ने ब्राइड्स टुडे के लिए करवाया है। जाह्नवी ने इसकी कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।
इस बीच उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। ब्राइड्स टुडे मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया कि उनकी मम्मी, लड़कों के मामले में उनके फैसले पर भरोसा नहीं करती थीं, क्योंकि वो बहुत आसानी से प्यार कर लेती हैं। उन्होंने कहा कि ‘हाँ, वो कहती थीं कि उन्हें लड़कों को लेकर मेरे निर्णय पर भरोसा नहीं था और वो मेरे लिए लड़का पसंद करेंगी। क्योंकि मैं बहुत आसानी से प्यार कर लेती हूँ।’ जब जाह्नवी से पूछा गया कि उनके लिए आइडियल पार्टनर में क्या-क्या चाहती हैं, जाह्नवी ने कहा, ‘वो जो भी करता हो उसे लेकर बहुत टैलेंटेड और पैशनेट हो। मुझे उसके लिए एक्साइटमेंट हो और उससे कुछ सीखने को मिलना चाहिए। सेन्स ऑफ़ ह्यूमर भी एक बड़ी इम्पोर्टेन्ट चीज़ है। और ऑफ़कोर्स, वो मेरे पीछे पागल हो।’