केबीसी-12 की रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ने पूछा है कि, फिल्म ‘बाला’ में आयुष्मान खुराना द्वारा निभाया गया किरदार, बालमुकुंद शुक्ला, किस समस्या से संघर्ष करता है? a. बाल सफेद होना, b. समय से पहले बुढ़ापा, c. याददाश्त खो जाना, d. समय से पहले गंजापन | बता दें कि रजिसट्रेशन के लिए सोनी लिव ऐप को डाउनलोड करना होता है या एसएमएस के जरिये जवाब देना होता है।
आपको भी मिल सकता हॉट सीट पर बैठने का मौका –
9 मई से रोज रात 9 बजे अमिताभ बच्चन एक सवाल पूछ रहे हैं और इस सवाल का 24 घंटे में सही जवाब देकर शो में हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल सकता है। बता दें कि बीते कुछ सालों से इस शो का फॉर्मेट बदला है और अमिताभ बच्चन ऐसे सवाल पूछ रहे हैं तो अप्रत्याशित होते हैं। अमिताभ बच्चन का केबीसी 12 से जुड़ा एक वीडियो सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है।
Leave a Reply