पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Sharad Mohol Murder Case | पुणे शहर के कुख्यात अपराधी शरद मोहोल हत्या मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल करने के लिए विशेष कोर्ट ने पुणे पुलिस को 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया है. मोहोल हत्या मामले में चार्जशीट फाइल करने के लिए क्राइम ब्रांच द्वारा 90 दिन का समय देने की मांग वाली याचिका कोर्ट में दायर की गई थी. इस पर शनिवार 30 मार्च को सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने पुणे पुलिस को 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया है. (Sharad Mohol Murder Case)
शरद मोहोल हत्या मामले में पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के तहत कार्रवाई की है. अपराध का मुख्य सूत्रधार गणेश मारणे और विठ्ठल शेलार और साहिल उर्फ मुन्ना संतोष पोलेकर, नामदेव महिपती कानगुडे, अमित ऊर्फ अमर मारुती कानगुडे, चंद्रकांत शाहू शेलके, विनायक संतोष गवाणकर, विठ्ठल किशन गांदले, एड्. रवींद्र पवार, एड. संजय उडान, रामदास ऊर्फ वाघ्या मारणे, धनंजय मारुती वटकर, सतीश संजय शेडगे, नितिन अनंता खैरे, आदित्य विजय गोले, संतोष दामोदर कुरपे को गिरफ्तार किया है. आरोपी फिलहाल येरवडा जेल में बंद है.
मुख्य सुत्रधार गणेश मारणे को छोड़कर अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल करने के लिए 90 दिन का समय बढ़ाकर मिले, इसके लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने पुलिस को चार्जशीट फाइल करने के लिए 30 दिन का समय बढ़ाकर दिया है. शेष 60 दिन समय बढ़ाकर पाने के लिए पुलिस की तरफ से विशेष मकोका स्टेशन में याचिका दायर की जाएगी. क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील तांबे मामले की जांच कर रहे है.
शनिवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील एड्. केतन कदम ने समय बढ़ाकर देने का विरोध किया. पुलिस ने तकनीकी जांच की दलील देकर समय बढ़ाकर देने के लिए याचिका की है. शरद मोहोल हत्या मामले की जांच पूरी हो चुकी है. पुलिस ने समय पर चार्जशीट फाइल की तो हत्या मामले के आरोपियों की तरफ से जमानत के लिए याचिका दायर की जाएगरी. यह जानकारी एड्. कदम ने दी है.
पुणे : शादी का झांसा देकर बलात्कार, शादी से इंकार कर जाति सूचक गाली गलौज
रिश्वत लेते पुणे विद्यापीठ के अर्थशास्त्र की महिला प्रोफेसर एंटी क्रप्शन के जाल में फंसी
पुणे : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार, शातिर अपराधी पर FIR
हिंजवडी आईटी नगरी से चंद कदम की दूरी पर गन्ने के खेत में तेंदुए का बच्चा मिलने से खलबली (Video)
Leave a Reply