लोनावला : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Porn Video Making Racket Busted In Lonavala | भारत में अश्लील व नग्न शूटिंग व इसका प्रसारण करने पर प्रतिबंध लगे होने के बावजूद खुद के आर्थिक फायदे के लिए अश्लील फिल्म बनाने वाले 15 लोगों और बंगले को किराए पर देने वाले तीन लोगों के खिलाफ लोणावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 292, 293, 34 के साथ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम 2008 कानून की धारा 67, 67 (A), स्त्रियों के असभ्य प्रतिरूपण अधिनियम 1986 कानून की धारा 3, 4, 6, 7 के तहत शुक्रवार 29 मार्च की देर रात केस दर्ज किया गया. (Porn Video Making Racket Busted In Lonavala)
इस मामले में लोणावला ग्रामीण के पुलिस उप निरीक्षक भारत भोसले ने सरकार की तरफ से शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर विष्णु मुन्नासाहब साओ (उम्र-30, नि.16 परगना, कोलकाता), जावेद हबीबुल्ला खान (उम्र-35, नि. आहरा उमरी, जि. बस्ती, उत्तर प्रदेश), बुध्दसेन बरदानीलाल श्रीवास (उम्र-29, नि. महाकाली कॉलोनी, चंद्रपुर), समीर मेहताब आलम (उम्र 26, नि. अमरोहा, राईड मॉक्सी, उत्तर प्रदेश), अनूप मिथिलेश चौबे (उम्र 29, नि. काशीबाई चाल कांदिवली ईस्ट, मुंबई), रामकुमार श्री भगवान यादव (उम्र 21, नि. रौनक सिटी, शाम कॉलोनी, हरियाणा), राहुल सुरेश नेवरेकर (उम्र 38, नि. मोहनचाल, वागले इस्टेट, ठाणे), अनिकेत पवन शर्मा (उम्र 19, व्यवसाय मेकअप आर्टिस्ट, नि. रुद्राक्ष रेसीडेंसी, पलसाना, सूरत, गुजरात), वंशज सचिन वर्मा (उम्र 21, नि. डेहराखास, देहरादून), मनीश हीरामन चौधरी (उम्र 20, नि. शास्त्री नगर, हरियाणा) के साथ बंगला चालक सुखदेव चांगदेव जाधव (उम्र 52, नि. मलवली, ता. मावल), आकेष गौतम शिंदे (उम्र 32, नि. मलवली, ता. मावल) व सनी विलास शेंडगे (उम्र 35, नि. मलवली, ता. मावळ, जि.पुणे) सहित ५ युवती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार अलग अलग अश्लील ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कुछ युवक और युवतियां लोणावला के विला में पॉर्न वीडियो बना रहे थे. भारत में पॉर्न वीडियो बनाने पर प्रतिबंध होने के बावजूद 15 लोग लोनावला में बिना किसी डर के पॉर्न वीडियो बना रहे थे. कुछ वीडियो पुलिस के हाथ लगने के बाद लोणावला ग्रामीण पुलिस ने यह कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने पॉर्न वीडियो शूट करने के लिए लगने वाले कैमरे और अन्य सामान जब्त कर लिए है.
29 मार्च 2024 की शाम 5 बजे पूर्वी पाटण गांव की सीमा में अर्णव विला बंगले में अश्लील शूटिंग शुरू होने की जानकारी पुलिस को मिली. यह कार्रवाई पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक रमेश चोपडे, सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यसाई कार्तिक के मार्गदर्शन में लोणावला ग्रामीण पुलिस की टीम ने की. मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर धुमाल कर रहे है.
शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार, कोंढवा परिसर की घटना
Sadanand Vasant | पुणे के सुपुत्र सदानंद दाते NIA के महानिदेशक बनें
Leave a Reply