पुराने विवाद में दोस्त पर कोयते से हमला, पांडवनगर परिसर की घटना
पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Pune Pandav Nagar Crime | पुराने विवाद का गुस्सा मन में रखकर दोस्त को चाय पीने के लिए बुलाकर सिर पर कोयते से हमला कर गंभीर रुप से जख्मी करने की घटना पुणे के पाडंवनगर में हुई है (Attempt To Murder). यह घटना शुक्रवार 29 मार्च की दोपहर साढ़े तीन बजे से पौने चार बजे के दौरान गोलंदाज चौक (Golandaj Chowk Pune) के पास हुई. इस मामले में चतु:श्रृंगी पुलिस (Chaturshringi Police Station) ने केस दर्ज किया है. (Pune Pandav Nagar Crime)
इस मामले में जख्मी शंकर बादशाह मिरेकर (उम्र-42, नि. जुनी वडारवाडी, पुणे) ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर किशोर गोविंद धोत्रे (उम्र-36, नि. वैदुवाडी पुलिस चौकी के पास, शंकरमठ, हडपसर) के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 504, 34 आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और शिकायतकर्ता एक दूसरे के दोस्त है. उनका इससे पूर्व विवाद हुआ था. इसका गुस्सा किशोर धोत्रे के मन में था. शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे आरोपी ने शंकर को चाय पीने के लिए बुलाया. इसके बाद उससे विवाद कर लोहे की रॉड से पैर की पिंडलियों के पास व गर्दन पर हमला कर जख्मी कर दिया. इसके बाद गाली गलौज करते हुए गाड़ी की डिक्की से कोयता निकालकर शंकर के सिर पर हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक केकान कर रहे है.
शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार, कोंढवा परिसर की घटना
Sadanand Vasant | पुणे के सुपुत्र सदानंद दाते NIA के महानिदेशक बनें
Leave a Reply