6 दिन में 850 किलोमीटर साइकिल चलाकर युवक पहुंचा शादी करने, पुलिस ने किया क्वारंटाइन

0

बलरामपुर. एन पी न्यूज 24 – कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन में जहां एक तरफ लोग घरों में कैद हैं, वहीं समारोहों पर विराम लग गया है, इसलिए एक युवक ने शादी करने के लिए एक हजार किलोमीटर का लंबा सफर साइकिल से ही पूरा करने की ठानी, मगर किस्मत ने साथ नहीं दिया। करना चाहता था कुछ, नीयती ने कराया कुछ और। दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश का है। महाराजगंज जिले के पिपरा रसूलपुर गांव का रहने वाले सोनू कुमार चौहान की शादी नहीं हुई थी। वह पंजाब के लुधियाना में टाइल्स का काम करता है।

15 अप्रैल को उसकी शादी तय थी। उसी के गांव से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर शादी होनी थी, लेकिन लॉकडाउन में काम बंद हो गया, तो वाहन नहीं होने के कारण परेशानी बढ़ गई। सोनू अपने तीन अन्य साथियों के साथ साइकिल से ही लुधियाना से चल पड़ा। छह दिन में लगभग 850 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सोनू अपने साथियों के साथ बलरामपुर पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे और उसके साथियों को रोक लिया। पुलिस ने उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं दी। सोनू को उसके चार साथियों के साथ बलरामपुर में क्वारंटाइन कर लिया गया है। इस समय सोनू बलरामपुर के क्वारंटाइन सेंटर में है। सोनू ने शादी का हवाला देते हुए घर जाने की इजाजत मांगी, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उसकी एक न सुनी। सोनू का कहना है कि यदि हम घर पहुंच गए होते तो बिना किसी तामझाम के शादी की संभावना बन सकती थी, लेकिन अब तो शादी की तारीख भी निकल चुकी है। हालांकि सोनू का मानना है कि जान है तो जहान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.