पुणे : एन पी न्यूज 24 ऑनलाइन – Mundhwa Police Pune | रिक्शे से सफर करने वाले अधिकांश नागरिकों को रिक्शा चालकों की बदतमीजी का अनुभव होता रहता है. इनमें से अधिकांश रिक्शा चालक द्वारा बहस करने व रिक्शा किराए में लूट का अनुभव करते रहे है. लेकिन इनमें से कुछ रिक्शा चालकों द्वारा अपना काम ईमानदारी से करने का भी अनुभव कई लोगों को है. इसी तरह का अनुभव मुंढवा के एक यात्री को हुआ है. (Mundhwa Police Pune)
रिक्शा चालक राजेश चंद्रकांत संघावार (उम्र-56, नि. शिंपी आली, मुंढवा) को अपने रिक्शे में एक यात्री का लैपटॉप बैग मिला. इस बैग में 70 हजार रुपए कीमत का लैपटॉप व अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे. महंगे लैपटॉप का कोइर लोभ न करते हुए, आर्थिक उम्मीद न रखकर यह बैग राजेश ने मुंढवा पुलिस स्टेशन में जमा करा दिया.
पुलिस ने बैग के कागजात व अन्य सामान का निरीक्षण किया तो उस लैपटॉप बैग पासवर्ड लिखकर रखा हुआ मिला. पुलिस ने पासवर्ड की मदद से लैपटॉप का लॉक खोलकर उसके ई-मेल से ई-मेल आईडी प्राप्त किया. इस पर लैपटॉप बैग मिलने की जानकारी दी गई. इसके बाद लैपटॉप मालिक सूरज हेमराजनी ने पुलिस से संपर्क कर बताया कि वे किसी काम से शहर से बाहर है. साथ ही अपने पहचान के शेखर हीरवे को भेजा. पुलिस ने मूल मालिक व सुनिश्चित कर शेखर हिरवे को लैपटॉप का बैग सौंप दिया.
गुम हुआ लैपटॉप वापस मिलने पर शेखर हिरवे, सुरज हेमराजनी व स्थानीय नागरिकों ने रिक्शा चालक राजेश संघावार व पुलिस विभाग के कामकाज की प्रशंसा की. रिक्शा चालक राजेश संघावार ने बगैर किसी लोभ के बैग को अपने पास न रखकर लैपटॉप का बैग पुलिस स्टेशन में जमा कर मूल मालिक को वापस कर मानवता का उत्तम उदाहरण जनता के सामने पेश किया है. उनके उत्कृष्ट काम के लिए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश बोलकोटगी ने इसका संज्ञान लेकर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग मनोज पाटिल के निर्देश पर पुलिस आयुक्त आर राजा, सहायक पुलिस आयुक्त अश्विनी राख के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश बोलकोटगी, सहायक पुलिस निरीक्षक अण्णासाहेब टापरे, पुलिस कांस्टेबल सचिन अडसुल, तानाजी देशमुख, निलेश पालवे, शीतल मेमाणे, प्रीतम लाड, मनीषा बर्वे व टीम ने किया.
Murlidhar Mohol | भाजपा का संकल्प पत्र मतलब विकसित भारत का सपना पूरा करने का रोड मैप”- मुरलीधर मोहोल
Leave a Reply