शाहरुख खान फैंस के लिए खुशखबरी! दूरदर्शन पर रिटेलीकास्ट होगा ‘सर्कस’, ‘ब्योमकेश बख्शी’ की भी वापसी

0

एन पी न्यूज 24 –: देश में लॉकडाउन घोषित है. इसके बाद से देशवासी घरों में बंद हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी ठप पड़ गई है. ऐसे में लोगों के मनोरंजन के लिए कुछ नया नहीं बचा है, खासकर दूरदराज के गाँववासियों के लिए. ऐसे में जनता द्वारा रामायण, महाभारत सहित कई पुराने टीवी सीरियल्स की मांग की जा रही थी. इसके बाद आज (28 मार्च) रामायण और महाभारत का रिटेलीकास्ट शुरू हो गया है.

अब शाहरुख़ खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि दूरदर्शन पर एक बार फिर शाहरुख़ खान के करियर का शुरूआती टीवी सीरियल ‘सर्कस’ (1989) का रिटेलीकास्ट होने जा रहा है. इसका प्रसारण 28 मार्च से रात 8 बजे होगा.

इसके साथ ही प्रसिद्ध जासूसी सीरियल ‘ब्योमकेश बख्शी’ (1993) का भी प्रसारण 28 मार्च से सुबह 11 बजे होगा. ये क्राइम सीरीज शरदिंदु बंदोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित है. इसमें रजित कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे और वे ही शो के डायरेक्टर भी थे.

दूरदर्शन ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है.

बता दें कि रामायण का प्रसारण भी आज (28 मार्च) से शुरू हो गया है. शो का पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और रात 9 बजे दूसरा एपिसोड टेलीकास्ट होगा. गौरतलब है कि देश मे पहली बार रामायण का मूल प्रसारण 25 जनवरी, 1987 से लेकर 31 जुलाई, 1988 तक हुआ था.

वहीं महाभारत के भी 28 मार्च से DD Bharati पर दोपहर 12.00 बजे और शाम 7.00 बजे  हर दिन 2 एपिसोड दिखाए जाएंगे.

https://twitter.com/DDNational/status/1243544375080214534

https://twitter.com/DDNational/status/1243552547127693312

https://twitter.com/DDNational/status/1243395856528596994

https://twitter.com/DDNational/status/1243544375080214534

Leave A Reply

Your email address will not be published.