लॉकडाउन में SBI ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका

0

नई दिल्ली : एन पी न्यूज 24 – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ। हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। कोरोना से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय ढूंढ रहे है। भारत में इन दिनों लॉकडाउन शुरू है। इस बीच स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है। बैंक ने होम या कार लोन की ब्याज दर तो कम कर दी है। लेकिन, बचत पर भी कैंची चलाई है।

जानकारी के मुताबिक, एसबीआई ने खुदरा और एकमुश्त जमा राशि यानी एफडीपर ब्याज दर कम कर दी है। यानि एसबीआई में फिक्स्ड डिपॉजिट कर रखा है तो आपको पहले के मुकाबले अब कम ब्याज मिलेगा। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी पर ब्याज दरें 0.50 फीसदी तक घटा दी हैं। जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दरें 28 मार्च से लागू होंगी। एक महीने के भीतर दूसरी बार है जब एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दर कम की है। बता दें कि एफडी पर ब्याज दर कटौती का सबसे अधिक नुकसान सीनियर सिटीजन का होता है। दरअसल, ये वर्ग एफडी की ब्याज आय पर निर्भर रहता है।

नई ब्याज दर  –
7-45 दिन – 3.5%
46-179 दिन – 4.5%
180-210 दिन- 5%
211 दिन-1 साल से कम – 5%
1 साल से 10 साल तक की सभी अवधि की एफडी ब्याज दर 5.7 फीसदी पर आ गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.