लॉकडाउन के बीच अब लोग फिर से देख सकेंगे टीवी इतिहास के महान सीरियल ‘रामायण’ और ‘महाभारत’, जानें कब होगा प्रसारण 

0

एन पी न्यूज 24 देश में कोरोना तेजी से फैलाव हो रहा है. इस दौरान सभी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग बंद हो चुकी है. लॉकडाउन के कारण लोग घरों में बंद हैं. इस बीच लोगों द्वारा पॉपुलर मैथालॉजी शोज़ रामायण और महाभारत को दोबारा डीडी के चैनल्स पर टेलीकास्ट करने की मांग की जा रही थी.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रामायण के बाद अब 80 के दशक में आने वाली महाभारत के प्रसारण की भी जानकारी दी है.

 

 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि, यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि शनिवार 28 मार्च से सीरियल महाभारत का दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे डीडी भारती पर हर दिन टेलीकास्ट होगा.

बता दें कि रामायण का प्रसारण आज (28 मार्च) से शुरू हो गया है. दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर सुबह 9 बजे पहला एपिसोड और रात 9 बजे दूसरा एपिसोड टेलीकास्ट होगा.

बता दें कि लॉकडाउन के बाद से जनता इन शो के दोबारा प्रसारण की मांग कर रही थी. इसके बाद प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने कहा था कि इस संदर्भ में हमारी राइट्स होल्डर्स से बात जारी है और जल्द ही अपडेट देंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.