Lockdown: ‘इसलिए’ ऋषि कपूर कर रहे हैं देश में इमरजेंसी  की ‘डिमांड’, यूजर्स बोले- ‘आप अमीरों को क्या फर्क पड़ेगा’

0

मुंबई:एन पी न्यूज 24देश में हर दिन कोरोना वायरस तेजी से फैलते जा रहा है. अब इसके प्रसार को रोकने के लिए सरकार द्वारा 21 दिन (14 अप्रैल तक) का लॉकडाउन घोषित किया गया गया है. लेकिन कई लोग इसको लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं और सडकों पर निकल रहे हैं. अगर पुलिस इन्हें रोक रही है तो ये असामाजिक तत्व पुलिस को ही अपना निशाना बना रहे है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने अपने एक ट्वीट में इमरजेंसी की मांग की है. लेकिन यूजर्स द्वारा उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया है.

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

Seeing his smile makes me so happy♥♥♥♥♥ #RishiKapoor

A post shared by ♥Rishi Kapoor Fan Page♥ (@rishi_kapoor_the_romantic_hero) on

 

 

 

 

 

 

 

ऋषि कपूर ने लिखा है कि, ‘प्रिय साथी भारतीयों! हमें इमरजेंसी घोषित कर देना चाहिए. देखिए पूरे देश में क्या हो रहा है. यदि टीवी रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो लोग पुलिस और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं. देश के हालात नियन्त्रण में लाने के लिए और कोई रास्ता नहीं है. एक यही तरीका है जो हम सबके लिए ठीक रहेगा. डर हमारे अंदर घर रहा है.’

 

 

 

 

 

 

 

 

हालांकि ऋषि कपूर को इस ट्वीट के बाद ट्रोल किया जाने लगा. आयुषी जोशी नामक यूजर ने ट्वीट के कमेंट में लिखा कि, ‘आप जैसे अमीर लोगों को इससे क्या दिक्कत होगी. आपातकाल घोषित करना बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं है. आपको अंदाज़ा नहीं है कि इससे मिडिल क्लास लोगों पर क्या असर होगा.’ जबकि एक  अन्य यूजर ने कहा कि, यदि आपको गरीबों की इतनी ही चिंता है तो आपने गरीबों को कितने पैसे डोनेट किए हैं?

 

 

View this post on Instagram

❤candid

A post shared by rishi kapoor (@rishi_kapoor_rk) on

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.