CORONA: बाथटब में बैठे मैडोना कोरोना को लेकर कर रही थी ‘ऐसी’ बातें,  फिर ट्रोल होने पर वीडियो किया डिलीट


corona

एन पी न्यूज 24– अमेरिकी पॉपस्टार मेडोना ने कोरोना को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद वे ट्रोलर के निशाने पर आ गई हैं. मैडोना ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘द ग्रेट इक्वलाइजर’. इसके बाद यूजर्स बुरी तरह उनपर भड़क गए. इसके बाद मैडोना को यह वीडियो डिलीट करना पड़  गया.

https://www.instagram.com/p/B9mgTiKoIiq/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

https://www.instagram.com/p/B9sIP4goOGa/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

इतना ही नहीं मिल्की वाटर और गुलाब से भरे बाथटब में बैठी मैडोना कहती नजर आ रही है कि, इस वायरस की अच्छी बात यह है कि इसने सबको बराबरी (एक लेवल) पर लाकर खड़ा कर दिया है. यानि कि इसकी बुरी बात ही सबसे अच्छी बात है.

 

https://www.instagram.com/p/B8tSOIsBjzO/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

 

https://www.instagram.com/p/B8oGcj6hsfr/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

मैडोना आगे कहती है, ”मैं हमेशा ह्यूमन नेचर के समाप्त होने के बारे में बातें कहती थी. अब हम सभी एक ही जहाज में सवार हैं. यदि ये जहाज डूबता है तो हम सभी डूबेंगे.

 

https://www.instagram.com/p/B8ciynzhVCR/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

 

https://www.instagram.com/p/B8MCyIIHjhq/?utm_source=ig_web_copy_link

 

https://www.instagram.com/p/B7_el08BpUd/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

 

 

 

 

यूजर्स को उनकी ये बाते हर्ट कर गई. इसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि, सॉरी क्वीन, हम सब कभी एक नहीं हो सकते. हम एक ही बीमारी से मर सकते हैं मगर जो गरीब होगा वो सबसे अधिक मुश्किल हालात में दम तोड़ेगा.

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *