निर्भया केस : चारों दोषियों की फांसी के साथ ही होली के जश्न में डूबा निर्भया का गांव 


Nirbhaya
बलिया, 20 मार्च – एन पी न्यूज 24 – निर्भया के चारो दोषियों को आज सुबह साढ़े पांच बजे आख़िरकार फांसी दे दिया गया।  तिहाड़ जेल में दोषियों को फांसी देने के साथ निर्भया के गांव में जश्न शुरू हो गया. लोग जमकर खुशियां मना रहे है।  होली तो गुजर चुका है लेकिन बलिया के गांव में आज सच्ची होली मनाई जा रही है।  नई दिल्ली में निर्भया के माता-पिता ने भी कहा कि उन्हें गांव से कई लोगों के फ़ोन आये. उन्होंने जश्न की तैयारी कर रखी है.  निर्भया की मां ने कहा कि वह जश्न तो नहीं मनाएगी, लेकिन वह खुश है कि उनकी बेटी को इंसाफ मिला है।
निर्भया के बाबा और चाचा रात भर करते रहे इंतजार 
दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद निर्भया के पिता ने कहा कि रात भर पूरा गांव फ़ोन पर पल-पल की खबर ले रहा था. गांव में निर्भया के बाबा और चाचा ने भी रात भर जागने की घोषणा की थी।  आज सुबह साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में निर्भया के चारो दोषियों को फांसी दे दी गई।
गांव वालो ने पहले ही कर ली थी होली की तैयारी 
निर्भया का गांव बलिया के नरही थाना क्षेत्र में है।  निर्भया के गांव के समाजसेवी अश्विनी पांडेय ने कहा कि गांव पहले से ही अबीर-गुलाल आदि खरीद कर रख लिया था. आज दिन भर हम जीत की ख़ुशी मनांएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *