मुंबई: एन पी न्यूज 24– अपनी बोल्डनेस और विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली पूनम पांडे ने कोरोना के खौफ के बीच KISS का एक नया तरीका इजात किया है. पूनम ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें पूनम और उनका बॉयफ्रेंड एक-दूसरे के मुंह पर रुमाल बांधे किस कर रहे हैं. इसके जरिए पूनम ने कोरोना की दशहत में किस करने का यह आइडिया सुझाया है.
https://www.instagram.com/p/B94gfxUJm2c/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B92L-sLpJeC/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B9ex25DpLMr/?utm_source=ig_web_copy_link
दिलचस्प बात यह है कि पूनम ने इस फोटो को शेयर करते हुए फैंस से इसका कैप्शन माँगा है. इसके बाद फैंस भी कहाँ पीछे रहने वाले थे, इस फोटो पर फैंस ने कमेंट्स की जैसे झड़ी लगा दी.
https://www.instagram.com/p/B9RAJ_5JhVb/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B8T7fowJEqr/?utm_source=ig_web_copy_link
एक फैन ने कैप्शन दिया- कोरोना प्यार है. दूसरे ने लिखा कि- इस समय तो यही बेस्ट सिचुएशन है. तीसरे ने लिखा कि- मास्क वाला लव. वहीं एक का कहना था- दोनों प्यार करते हैं पर प्यार कर नहीं सकते.
https://www.instagram.com/p/B5pNrjPgP3V/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B5IlOyCgwxA/?utm_source=ig_web_copy_link
अब उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. फैंस भी इसे लगातार लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B4CirYPp7xA/?utm_source=ig_web_copy_link
Leave a Reply