..जब पटौदी खानदान की शान पटौदी पैलेस को दोबारा खरीदने के लिए सैफ को करनी पड़ी थी कड़ी मेहनत, जानें  


saif

मुंबई: एन पी न्यूज 24 बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अपने नाम के साथ पटौदी खानदान का नाम विरासत में मिला है. आज वे खुद नवाब पटौदी है. लेकिन पिता के गुजर जाने के बाद उनकी आनबान शान बयां करने वाला पटौदी स्थित उनका पैतृक पटौदी महल उनके हाथ से निकल गया था. इसके बाद फिल्मों में कड़ी मेहनत करके कमाए पैसे से इस पैलेस को वापिस ले लिया.

 

 

 

https://www.instagram.com/p/B8szxjSpDA6/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

 

 

सैफ अली खान एक इन्टरव्यू में खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं. सैफ ने बताया था कि, “पिता के बाद पटौदी महल को नीमराणा होटल्स को किराए पर दिया गया था. इससे पहले अमन (नाथ) और फ्रांसिस (वाक्झिरग) द्वारा इसका संचालन किया जा रहा था. फ्रांसिस के निधन के बाद मुझसे कहा गया कि, आप चाहे तो महल लें सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें बहुत सारे पैसे देने होंगे”

 

https://www.instagram.com/p/B8mQGlopI5B/?utm_source=ig_web_copy_link

 

https://www.instagram.com/p/B8XBC-RJTmF/?utm_source=ig_web_copy_link

 

सैफ ने आगे बताया कि फिर फिल्मों से कमाएं पैसों से मैंने यह महल वापिस ले लिया, जो कि मुझे विरासत में मिलना था.

https://www.instagram.com/p/B8USaPEp2V2/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

https://www.instagram.com/p/B8Or_xHJFpE/?utm_source=ig_web_copy_link

 

सैफ के मुताबिक पटौदी पैलेस का निर्माण 81 साल (1935) पहले 8 वें नवाब, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व उनके दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी अली हुसैन सिद्दीकी द्वारा करवाया गया था. महल की अनुमानित कीमत करीब 800 करोड़ रुपये है. इसमें 150 से अधिक कमरे हैं और 100 से अधिक लोग यहां काम करते हैं। यहाँ कई बड़े मैदान, अस्तबल, सात बेडरूम, ड्रेसिंग और बिलियर्ड रूम और गैरेज हैं.

https://www.instagram.com/p/B2p9lWxBaK3/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/Bxuf-XtB3Ka/?utm_source=ig_web_copy_link


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *