समय से पहले रेपो रेट में कटौती की घोषणा आज शाम कर सकता है रिजर्व बैंक

0

नई दिल्ली. एन पी न्यूज 24 –रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बेंचमार्क रेपो रेट में  उम्मीद से पहले कटौती कर सकता है। आज शाम 4 बजे आरबीआई गवर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस धौरान इसकी घोषणा हो सकती है। फॉरेक्स मार्केट में लिक्विडिटी बनी रहे इसके लिए उसने पिछले हफ्ते दो अरब डॉलर का स्वॉप ऑक्शन कराया था। मामले के जानकार सूत्र ने कहा, ‘टूर ऑपरेटर और होटल और रेस्ट्रॉन्ट चेन का बिजनस बेपटरी हो सकता है। अगर कस्टमर्स नहीं आते हैं तो उनके पेमेंट में दिक्कत हो सकती है। फिलहाल डॉलर की लिक्विडिटी ज्यादा जरूरी है लेकिन फाइनैंशल इयर खत्म होने से पहले सिस्टम में रुपये की पर्याप्त उपलब्धता भी जरूरी है।

रिजर्व बैंक फिर से स्वॉप ऑक्शन करा सकता है लेकिन वह कोऑर्डिनेटेड ऐक्शन के लिए दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स पर करीबी नजर रख सकता है। बता दें कि रिजर्व बैंक ने फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए गुरुवार को 2 अरब डॉलर का 6 महीने के USD सेल/बाय स्वॉप का एलान किया था। RBI ने उसके बाद शुक्रवार को सात दिन के लिए 25,000 करोड़ रुपये का रेपो ऑक्शन और 3.80 लाख करोड़ रुपये का 14 दिन का रिवर्स रेपो ऑक्शन कराया था। बैंकरों का कहना है कि रिजर्व बैंक की तरफ से सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने का कदम सही समय पर उठाया गया है और हालात उतने गंभीर नहीं हैं कि समय से पहले रेट कट कर दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.